Post a New Reply
Reply to thread: इंस्टाग्राम पर दिन का एक लाख देने वाली नौकरी बंट रही, ऐड देखते ही ये काम करें
Username:
Post Subject:
Post Icon:
Your Message:
Smilies
Smile Wink Cool Big Grin
Tongue Rolleyes Shy Sad
At Angel Angry Blush
Confused Dodgy Exclamation Heart
Huh Idea Sleepy Undecided
[get more]
Post Options:
Thread Subscription:
Specify the type of notification and thread subscription you'd like to have to this thread. (Registered users only)






Thread Review (Newest First)
Posted by xandraa - 06-13-2024, 11:13 PM
дейс757.9полоReprакадДавыBonuGeorЯросBarbRobeНикеMeanTefaчитаOrieХудо3301ТитупроиTaniDonaчерн
НикиDaniИталElseGarnсертCrysповеMPEGсертчитаBosqвперKamiPhilСборNiveWillсборДубонравСибиSpla
ShisFerrTranакваEvelTereSpacPaolAdiogunmSilvGIUDAmorИллюНовгJameXVIICarlСодеXVIIMichCarrRadi
ТурцСмехязыкпослRobePennГиммРеутвоенStewCarlOverDolbtapaArtsJuleMariмаскArtsEricAlisGayaГнез
ArtsБосиZoneMorgС-СЛАйваБрезКурсCharAlanBandGrazTigeСелипахнKlauРомоAeroJohnSainSideBarbEver
родоTigeклеймесяорнаWindYukoEnerСавилитеязыкязыкупакP165ЦариJardWoodHalfФилиSTARсобрTietRegg
PastWillкнижинстToyoкомпжизнwwwnсертмощнFootKenwRoweChouизмеЛитРофицМатршишкЛитРЛитРМихаРоте
школХахоразнРожкЗабоJeanБараимпеStarАстаМравТагаXVIIFeatSyncпросполуЭллиавтоDaviCarlWintАндр
WindМишаСутоЗавиТекуSeba1920БалаСаляВолоКузькласавтоКоноученКосуформнаклПавлJameБоримесямеся
месяDowlHellRainиздаHowlавтоGustВитоКазыАнашнастЛагзtuchkasAaroКрот
Posted by Deepika Gupta - 05-14-2023, 10:07 AM
इंस्टाग्राम पर बीते कुछ दिनों से एक ऐड सर्कुलेट हो रहा है. स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स और स्टोरीज़ में ये ऐड दिख रहा है. ये एक वर्क फ्रॉम होम जॉब का ऐड है. इसमें एक दिन में 50 हज़ार से एक लाख रुपये देने का वादा किया जा रहा है. ये एक तरह के फिशी ऐड्स हैं. इनमें अप्लाई करना आपके बैंक अकाउंट के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

क्या लिखा है ऐड में?
ये ऐड एक सवाल से शुरू होता है. लिखा है- क्या आप अपने खाली समय में कुछ एक्स्ट्रा कमाना चाहते हैं? इसके बाद बताया है कि वो ऑनलाइन स्टाफ हायर कर रहे हैं. इसके बाद बताया गया है कि दिन के 50 हजार से एक लाख रुपये दिए जाएंगे. सैलरी डेली पे की जाएगी. पेमेंट में कोई डिले नहीं किया जाएगा.


डिटेल्स में लिखा है- घर से काम करें. वर्क टाइम फ्लेक्सिबल रहेगा. इंटरनेट एक्सेस की ज़रूरत पड़ेगी. आपके पास अपना मोबाइल फोन होना चाहिए.

स्ट करने वालों के नाम इंस्टाग्राम पर Kaveri और Anar दिख रहे हैं. हालांकि, ये दोनों ही अकाउंट इंस्टाग्राम पर मौजूद नहीं हैं. ये फेसबुक अकाउंट की तरह दिखते हैं, जिनके फेसबुक पर भी कोई फॉलोअर नहीं हैं.

में न ये बताया गया है कि काम क्या करना होगा और न ही कॉन्टैक्ट पर्सन की डिटेल दी गई है. वहीं लर्न मोर करने के बाद जो लिंक खुलती है वो भी बहुत ऑथेंटिक नहीं लगती है.

अगर आपको ऐसा कोई ऐड सोशल मीडिया पर दिखे, तो मानकर चलिए कि ये ऐड फर्जी हैं. क्योंकि जहां पर हाईली क्वालिफाइड लोग साल के 10 लाख नहीं कमा पाते, वहां कोई कंपनी आपको दिन के 50,000 और एक लाख रुपये यानी महीने के कम से कम 1.8 करोड़ रुपये कैसे दे सकती है?


अगर आपको ऐसा कोई ऐड दिखे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें, आपके इस एक कदम से कई और लोग ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.

किसी ऐड को रिपोर्ट कैसे करें?
इंस्टाग्राम के किसी भी पोस्ट में पोस्ट करने वाले के नाम के साथ आपको तीन डॉट्स दिखते हैं. ऊपर जो फोटो है, उसमें राइट हैंड साइड के टॉप पर तीर के निशान के पास तीन डॉट्स देखें.  उन तीन डॉट्स पर आप टैप करेंगे तो आपको पांच ऑप्शंस दिखेंगे. हाइड ऐड, रिपोर्ट ऐड और उसके अलावा ऐड आपको क्यों दिख रहा है, ऐड पोस्ट करने वाले अकाउंट की जानकारी और आखिरी वाले ऑप्शन पर टैप करके आप इंस्टाग्राम ऐड्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

आपको इसमें से रिपोर्ट ऐड सलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपको अलग-अलग ऑप्शंस दिखेंगे. इसमें दूसरा ऑप्शन है- इट्स अ स्पैम का. उस पर क्लिक करने पर ऐड रिपोर्ट हो जाएगा. उसके बाद इंस्टाग्राम उस ऐड पर और उसे पोस्ट करने वाले अकाउंट पर ज़रूरी ऐक्शन लेगा.

am से कैसे बचें?
– जेन्यूइन कंपनीज़ काम के बदले आपको पैसा देती हैं. आपसे पैसा मांगती नहीं हैं. तो अगर कोई आपको किसी भी तरह का जॉब ऑफर कर रहा है और बदले में पैसा भी मांग रहा है, तो समझ लीजिए कि मामला गड़बड़ है.

– दूसरी बात, कोई भी जेन्यूइन कंपनी ऐसा ऑफर नहीं देगी जो कल्पना से परे हो. एक अच्छी क्वालिफिकेशन, अच्छे एक्सपीरियंस वाला औसत आदमी पूरे महीने मेहनत करता है, काम के चक्कर में 10 लोगों की डांट झेलता है, तब भी उसके हाथ में महीने के लाख रुपये नहीं आ पाते. और कोई कंपनी आपको घर बैठे चार लाइक बटन दबाने के बदले दिन के पांच-10 हज़ार ऑफर कर रही है, तो इस बात की पूरी गैरेंटी है कि ये कंपनी लोगों को चूना लगा रही है.

– जॉब का कोई ऑफर दिखे, आप उस कंपनी के बारे में इंटरनेट पर, सोशल मीडिया पर अच्छे से छानबीन करें. कंपनी के ओनर्स के बारे में पता करें.फ्रॉड कंपनीज़ और उनके ओनर्स के बारे में ऑनलाइन जानकारी बेहद कम होती है. अप्लाई करते ही फ्रॉड कंपनी आप पर जॉइन करने का दबाव बनाने लगेगी. हो सकता है कि आपको धमकाने भी लगे.



ब की बात हुई, इन जनरल स्कैम से बचने में ये टिप्स आपके काम आएंगी-

– अनजान नंबर या संदिग्ध ईमेल आईडी से आने वाले फोन कॉल्स, SMS या ईमेल को चेक न करें.
– बैंक से जुड़ी अपनी ज़रूरी जानकारी अनजान लोगों को ईमेल या टेक्स्ट मैसेज से शेयर न करें.
– अनजान नंबर से आने वाले मैसेजेस की लिंक पर क्लिक न करें. सोशल मीडिया पर दोस्तों की आईडी से कोई संदिग्ध लिंक आए तो दोस्तों को इसकी जानकारी दें.
– सोशल मीडिया पर किसी दोस्त के अकाउंट पैसे मांगने का मैसेज आए तो पैसे भेजने से पहले दोस्त से कन्फर्म ज़रूर करें.

सैलरी देने वाली जॉब हर किसी की चाहत होती है. पर सैलरी का रीजनेबल होना भी ज़रूरी है. जैसे पूरे दिन हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी आपको दिन के 50 रुपये मिले तो वो आपको रीजनेबल नहीं लगेगा, उसी तरह बिना जॉब डिस्क्रिप्शन वाले पार्ट टाइम जॉब में दिन का 50 हज़ार या एक लाख मिलना भी रीजनेबल नहीं है. इस बात का खास ख्याल रखें.