Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
कानपुर देहात की लापता लड़की सूटकेस में मिली
#1
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की नाबालिग लड़की का शव सूटकेस में पाए जाने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। मथुरा में एक नाबालिग लड़की की पहचान नहीं होने का मामला सामने आया था। मथुरा के थाना राया क्षेत्र के तहत यमुना एक्सप्रेसवे के समीप एक युवती का शव मिलने से शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया। युवती के शव को लाल कलर के बैग में एक पॉलिथीन में बंद कर यहां फेंक दिया गया था। युवती की पहचान नहीं की जा सकी थी। इसके बाद तमाम थानों को लड़की के बारे में सूचना भेजी गई। कानपुर देहात में लड़की के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने जो हुलिया बताया था। मथुरा पुलिस की ओर से बताया गया हुलिया उससे मैच करता पाया गया। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कानपुर देहात पुलिस की ओर से मथुरा में मिली लड़की के गायब लड़की का ही शव होने की बात कही जा रही है। वहीं, कानपुर देहात के एसपी का कहना है कि केस के जांच अधिकारी को लड़की के परिजनों के साथ मथुरा भेजा गया है। वे शव की पहचान करेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार कानपुर देहात के हुलासी पुरवा गांव से एक 16 साल की नाबालिग के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि लड़की घर से रुपयों और जेवर के साथ लापत हो गई थी। गांव से रवि नाम के युवक के भी लापता होने की बात कही जा रही थी। ऐसे में लड़की का शव मिलने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर अपनी जांच की दिशा मोड़ने की तैयारी में है। परिजनों की ओर से शव की पहचान के बाद इन बिंदुओं पर जांच की दिशा तय होगी।



कृषि अनुसंधान केंद्र के पास मिला था शव
मथुरा जिले के कस्वा राया के मथुरा मार्ग पर यमुना एक्सप्रेसवे के समीप कृषि अनुसंधान केंद्र के पास एक लाल रंग के ट्राली बैग में पॉलिथीन में पैक अज्ञात युवती का शव मिला था। सूटकेस में लाश मिलने की खबर क्षेत्रीय पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को दी। लाश की फोटो जिले के सभी थानों के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी भेजी गई।

राया थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि उक्त युवती की उम्र 21-22 के करीब है। रंग गोरा लंबे काले बाल, जिसने सलेटी कलर की टी-शर्ट पर लेजी डेज लिखा हुआ है। नीले कलर की सफेद रंग की पत्तीदार प्लाजो पहने हुए है। इसके अलावा बाएं हाथ पर लाल कलावा काला धागा, लाल सफेद बैगनी रंग की साड़ी, पैरों के नाखूनों पर हरे रंग की नेल पेंट लगी हुई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के चेहरे पर खून के निशान बने हुए थे। कयास लगाया गया कि युवती की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में रखकर यहां फेंक दिया गया। अब मामले का कानपुर देहात की गायब लड़की से संबंध जुड़ गया है। इसको लेकर जांच की दिशा भी बदल सकती है। (इनपुट : प्रवीण मोहता)

Source- Navbharat times
Reply


[-]
Quick Reply
Message
Type your reply to this message here.


Forum Jump:


Users browsing this thread: 2 Guest(s)