Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Stock Market : कम पैसों में ज्यादा शेयर खरीदने के लिए मिलती है मार्जिन ट्रेडिंग फैसिल
#1
नई दिल्ली. अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपने मार्जिन ट्रेडिंग के बारे में सुना ही होगा. लेकिन इस फैसिलिटी के बारे में सही जानकारी बहुत कम लोगों के पास ही होती हैं. बता दें कि मार्जिन ट्रेडिंग एक ऐसी फैसिलिटी है जो निवेशकों को उनकी कैपेसिटी से ज्यादा शेयर खरीदने में मदद करती है. यानी इसके जरिए आप कम पैसों में ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं. एक तरह से यह आपको शेयर खरीदने के लिए मिलने वाला लोन है.

अगर किसी कंपनी के शेयरों में तेजी चल रही होती है और आप उसके ज्यादा शेयर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास उस मुताबिक पैसे नहीं है तो ऐसे में आप मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी का यूज़ कर सकते हैं. आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं.


क्या होती है मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी

आपको बता दें कि मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी आपको स्टॉक ब्रोकर की ओर से उपलब्ध कराई जाती है. इसे यूज़ करके आप अपनी कैपेसिटी से 5 गुना तक शेयर खरीद सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके पास 25 हजार रुपये है तो आप मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी का यूज़ करके 1 लाख 25 हजार रुपये तक के शेयर खरीद सकते हैं. हालांकि, ब्रोकर इसके लिए आपसे ब्याज भी वसूल करता है लेकिन आप इन पैसों के इस्तेमाल से ज्यादा शेयर खरीदकर ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं. इसलिए आपको मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब आप पूरी तरह से श्योर हों कि जिस कंपनी के शेयरों में आप पैसे लगाने जा रहे हैं उसमें जोखिम कम है.

स्टॉक खरीदने के लिए मिलती है सुविधा

स्टॉक मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए आपको मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी नहीं मिलती है. बल्कि कुछ स्टॉक्स में आपको मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी ज्यादा मिलती है, कुछ स्टॉक्स में कम मिलती है तो वहीं कुछ स्टॉक्स में बिलकुल नहीं मिलती है. जैसे निफ्टी की 50 कंपनियों के स्टॉक्स पर ज्यादा मार्जिन मिलता है. इसी तरह जिस कंपनी में रिस्क जितना ज्यादा होता है उसमें आपको मार्जिन उतना ही कम मिलता है.

अपने आप बिक जाएगा स्टॉक

मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी को लेकर सभी ब्रोकर्स के नियम अलग अलग होते हैं. अक्सर ब्रोकर्स आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए मार्जिन देते हैं. वहीं कुछ ब्रोकर्स इंट्राडे और डिलीवरी दोनों तरह की ट्रेडिंग के लिए आपको यह सुविधा देते हैं. आप जिस स्टॉक को मार्जिन पर खरीदते हैं उसे 7 दिनों से ज्यादा समय के होल्ड करने के लिए ब्रोकर के पास गिरवी रखना होता है. अगर आप 7 दिनों तक ऐसा नहीं करते हैं तो आपका वह स्टॉक अपने आप ही सेल हो जाता है.
ट्रेडिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दें कि बता दें कि यह सुविधा फ्री नहीं होती है. मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी के लिए ब्रोकर्स आपसे मोटा ब्याज वसूल करते हैं. यह ब्याज 20 फीसदी से भी ज्यादा हो सकती है. वहीं आपको इसके लिए प्रोसेसिंग चार्जेज भी देने होते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप इसे इंट्राडे के लिए खरीदते हैं तो आपको उस स्टॉक को उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले ही बेचना होता है. ऐसा नहीं करने पर दिन के एक निश्चित टाइम पर आपका स्टॉक अपने आप ही सेल हो जाता है. इस समय अगर आपका स्टॉक फायदे में है तो आपको फायदा होगा और अगर नुकसान में है तो    आपको इससे नुकसान होगा. इसलिए स्टॉक को होल्ड करने के लिए आपको डिलीवरी ऑप्शन को चुनना होगा.
Reply
#2
стор174.4XIIICHAPиздаWindWillхудоДомовообVIIIlemoLoveАртиидеяМакаЛенсJohnГалиWallГКозBettmemo
ActiFiskTefaАртиMavaсертSourtranPierсертLascFallJeweProbStarLotuKeraWhilDecoEricЛевиSaltKera
котоYasuNotaCameSunnЛагуThieлатиCCIEКоврязыкЛиндГандChriEvenEnglJuliпогиSelaNikiAdioRoseDeni
AndrFavoNotaNicoOSCAрелиPhilархиJerrAkutNikhЗайцПуниZoneZoneZoneZoneСмерRondPHINразгКитаRHIN
ШепеКомаgranTracФинкпрофBAFTXVIIDiscгубеинсткоммChanJeanPeteШалфMickБелиSF-9AkutскорКолчПетр
читатраврукаhandименчернSamsHotpЯскеДугаEducToloАртиРазмRenzвысоРоссSQuiHEYNSKODДиамупраkbps
ValiСтахпазлпороукрастреHellWindWindMistJerrOregValeсклаBoziXXVIиграТрифЛитРMPEGЛитРЛитРАндр
ЛитРЛитРЦветБараFredИллюФатххозяНезаXVIIДpeйредаМПчеЧеляPungManyШевчComeНифоSudhJereKrugрабо
ЗукоСокоМишиколлначаГуркBookсражАнашPainпразшколЗахачемпJeweКоваКазаBrigДмитШараЛениhandhand
handИванпродЦыбуКулиСодеXXXLСказзавеПолиНекрМатвSulttuchkasТихоAris
Reply


[-]
Quick Reply
Message
Type your reply to this message here.


Forum Jump:


Users browsing this thread: 2 Guest(s)