Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
बुगाटी से लेंबोर्गिनी और BMW तक...G20 में इन गाड़ियों से चलेंगे विदेशी मेहमान
#1
ऑटो डेस्क : G20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के लिए लग्जरी होटल, कार और कई तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। उनके लिए 1,500 लग्जरी इंपोर्टेड कार मंगवाए गए हैं। बुगाटी से लेकर लेंबोर्गिनी, BMW, ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियों विदेश से मंगवाई गई हैं। ये सभी कार जी20 में शामिल होने आ रहे डेलिगेट्स के लिए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा कार लेफ्ट हैंड ड्राइविंग कार हैं। मतलब अब दिल्ली की सड़कों पर विदेशी नंबर वाली गाड़ियां चलती नजर आएंगी।

लग्जरी इंपोर्टेड कारों का G20 में काम

इन लग्जरी इंपोर्टेड कारें विदेशी गेस्ट्स को एयरपोर्ट से रिसीव करने, होटल से लाने, ले जाने, कहीं घुमाने और सम्मेलान तक लाने का काम करेंगी।

G20 सम्मेलन में 70 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक कीमती प्रीमियम विदेशी कारें बुगाटी, बेंटले, पॉर्शे, फॉक्सवेगन, लेंबोर्गिनी, BMW 5 सीरीज, ऑडी, मर्सिडीज ई-क्लास और GLS सड़क पर दिखेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन इंपोर्टेड गाड़ियों में से कई आर्मी और सीआरपीएफ को मिलेंगी। CRPF के 450 से ज्यादा स्पेशली ट्रेंड कमांडो डेलिगेट्स के साथ इनमें ड्राइव करेंगे।

विदेशी मेहमानों के लिए 1,258 विदेशी कार, 242 कमर्शियल टैक्सी और ऑल इंडिया टूरिस्ट रजिस्टर्ड व्हीकल के साथ भारत की लग्जरी कार, अरबेनिया, वॉल्वो बसों की व्यवस्था भी की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गेस्ट के लिए विदेशी बसें और ऑन ड्यूटी ऑफिसर्स, नेताओं के लिए छोटी कार हैं। इनमें कार्निवल, अर्टिका, इनोवा क्रिस्टा, हाईक्रास और वॉल्वो की सबसे ज्यादा डिमांड है।

कितना आएगा इन गाड़ियों का खर्च

G20 सम्मेलन के दौरान मेहमानों के लिए जो लग्जरी गाड़ियां विदेश से आ रही हैं, उनका एक दिन का किराया 10,000 से लेकर 70,000 रुपए तक हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, G20 में ट्रैवलिंग का सारा काम दिल्ली की कार रेंटल कंपनी केटीसी के हवाले है।

दिल्ली में जी20 सम्मेलन के दौरान एजेंसियों के लिए 1,058 विदेशी कारें दी जाएंगी। इनमें मर्सडीज एस क्लास, ई क्लास, जीएलएस वी क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-7 सीरीज, टोयोटा की हाईएस सीरीज की कारें हैं।

नेपाल से मंगवाई गई हैं ये गाड़ियां

जी20 में टोयोटा की हाईएस सीरीज को नेपाल से मंगवाया गया है। इस कार की डिमांड देखते हुए नेपाल में इंडियन एंबेसी से कॉन्टैक्ट कर 25 गाड़ियां इंपोर्ट हुई हैं। G20 के दौरान दिल्ली में पहली बार हुंडई की जेनसीस मॉडल 250 लेफ्ट हैंड मॉडल की लग्जरी कार भी देखने को मिलेगी। बीएमडब्ल्यू और हुंडई ने जी-20 के लिए मुफ्त में अपनी कार दी है।
Reply


[-]
Quick Reply
Message
Type your reply to this message here.


Messages In This Thread
बुगाटी से लेंबोर्गिनी और BMW तक...G20 में इन गाड़ियों से चलेंगे विदेशी मेहमान - by Nikita Gupta - 09-06-2023, 12:46 PM

Forum Jump:


Users browsing this thread: 2 Guest(s)