Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, बच्चे की मां को बेहोश कर हो गई थी रफूच
#1
रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने बच्चे की मां को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था, इसके बाद दो साल के बच्चे को लेकर रफूचक्कर हो गई थी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला को पकड़कर बच्चा बरामद कर लिया है.

दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे जंक्शन में सोमवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सामने आया है. जब चलती ट्रेन में अकेली महिला से एक महिला सहयात्री दोस्ती कर ली और मौका मिलते ही उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके मासूम बच्चे को लेकर रफू चक्कर हो गई.  फिलहाल घटना के बाद हरकत मे आई दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.

दरअसल, पिछले 3-4 सितंबर की रात बिहार के औरंगाबाद की एक महिला अपने दो साल के बेटे के साथ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ रही थी. उसे मगध एक्सप्रेस पकड़कर अलीगढ़ जाना था. महिला ने बिहार के रफीगंज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए ट्रेन पकड़ी थी. इसी दौरान रफीगंज स्टेशन पर एक महिला से दोस्ती हो गई. 


दोनों महिलाएं रफीगंज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने के बाद ट्रेन से उतरीं और साथ में खाना खाया. इसके बाद आरोपी महिला ने बच्चे की मां को कोल्ड ड्रिंक पिलाया. कोल्ड ड्रिंक पीकर बच्चे की मां अचेत हो गई. इसके बाद आरोपी महिला उसके 2 साल के बच्चे को लेकर रफूचक्कर हो गई.

होश आया तो पास में नहीं था बच्चा, देखते ही चीखने लगी मां
काफी देर बाद जब बच्चे की मां को होश आया तो उसने देखा कि बच्चा पास में नहीं है और महिला सहयात्री भी गायब है. यह देखते ही ला बच्चे की मां इधर-उधर चीखने चिल्लाने लगी. उसने बच्चे को पूरे स्टेशन परिसर में ढूंढ़ा, लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो उसने जीआरपी से शिकायत की.

रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी होने की खबर मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ सक्रिय हो गईं. तीन दिन बाद चंदौली मझवार स्टेशन से पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना को लेकर क्या बोले प्रभारी निरीक्षक?
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू जंक्शन  सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रीना देवी पत्नी नवीन सिंह औरंगाबाद के रहने वाली हैं. इन्होंने बच्चा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर आज सुबह चंदौली मजहर स्टेशन से बच्चे को बरामद कर लिया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है.
Reply


[-]
Quick Reply
Message
Type your reply to this message here.


Messages In This Thread
स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, बच्चे की मां को बेहोश कर हो गई थी रफूच - by krati kushwaha - 09-07-2023, 11:36 AM

Forum Jump:


Users browsing this thread: 2 Guest(s)