Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
वॉट्सऐप, स्‍कैमर्स और सरकार : फ्रॉड कॉल्‍स ने यूजर्स की उड़ाई नींद, सरकार अब जागी, क्
#1
नई दिल्‍ली. लोगों को ठगने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) अब साइबर क्रिमिनल का पसंदीदा हथियार बन चुका है. साइबर ठग लोगों को इसके जरिए अपना शिकार बनाने के लिए नित नए हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही हथकंडा एक नया हथकंडा अब भारत में खूब इस्‍तेमाल किया जा रहा है. वह है इंटरनेशनल नंबर्स से कॉल कर यूजर को लालच दे उसके बैंक अकाउंट पर हाथ साफ करना. पिछले दो सप्‍ताह से ऐसे कॉल्‍स की आई बाढ़ ने सरकार को भी कदम उठाने को मजबूर कर दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने वॉट्सऐप को नोटिस भेज पूछा है कि आखिर ये हो कैसे रहा है.

वहीं, वॉट्सऐप का वही पुराना रटा-रटाया जवाब आया है कि उसने स्‍कैम रोकने को अपने प्‍लेटफॉर्म पर तगड़े इंतजाम कर रखें हैं और अब अपने सेफ्टी फीचर्स को और मजबूत बनाने में जुटा है. लेकिन, हकीकत यह है कि सरकार के नोटिस और वॉट्सऐप के दावों के बावजूद अब भी वॉट्सऐप यूजर्स स्‍कैमर्स के निशाने पर हैं. इंटरनेशनल नंबर से फ्रॉड कॉल आना रुका नहीं है और रोज कई लोग इसका शिकार हो रहे हैं.


सरकार बोली- यह नहीं चलेगा
नोटिस में सरकार ने वॉट्सऐप से पूछा है कि यूजर जब साइन-अप करता है तो उस समय कंपनी के पास असली और फेक मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने का क्‍या मैकेनिज्‍म है? अगर इस प्रक्रिया में कोई खामी है तो उसे तुरंत दूर किया जाए. चंद्रशेखर ने कहा कि हमने वॉट्सऐप से साफ शब्‍दों में कहा है कि आप अपने प्‍लेटफॉर्म पर क्‍लोन मोबाइल नंबर के सहारे साइन-अप करने की इजाजत बिल्‍कुल भी नही दे सकते. वॉट्सऐप को ऐसे इंतजाम करने ही होंगे की जिससे उसके प्‍लेटफॉर्म का दुरुपयोग रुक सके.

व्‍हाट्ऐप का जवाब- सब हो जाएगा ठीक
इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्‍कैम पर वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा कि हम पहले से ही कई सेफ्टी टूल दे रहे हैं. लोगों के पास ब्लॉक-रिपोर्ट करने के ऑप्शन हैं. गलत गतिविधियों को दूर करने के प्रयास चलते रहते हैं. लेकिन अब नया स्कैम शुरू हो गया है. एक मिस कॉल दी जाती है और लोग वापस उस पर कॉल करते हैं और उनके साथ स्कैम हो जाता है. अब हम एआई की मदद से इन गतिविधियों पर लगाजर्स का हाल?
पिछले करीब दो सप्‍ताह से पूरे देश में बहुत से वॉट्सऐप यूजर्स के पास इंटरनेशनल नंबर्स से मिस्‍ड कॉल आ रही हैं. कॉल करने वाले यूजर ‘बिजनेस अकाउंट’ के रूप रजिस्‍टर्ड हैं. वापस कॉल या टेक्‍स्‍ट मैसेज करने पर वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर यूजर के अकाउंट में सेंध लगाई जा रही है. साइबर अपराधी किसी पोस्‍ट को लाइक करने या किसी लिंक को क्लिक करके किसी साइट को खोलने जैसे आसान से काम करके हर दिन मोटा पैसा कमाने का तगड़ा लालच दे रहे हैं. उनके झांसे में जो आता है, वो अपना बड़ा नुकसान कर बैठता है.

क्‍या है बचने का तरीका?
इस स्‍कैम को रोकने में सरकार और वॉट्सऐप से भी बड़ा रोल यूजर्स निभा सकते हैं. अगर आपके पास भी इंटरनेशनल नंबर से कोई कॉल या मिस्‍ड कॉल आए तो उसे इग्‍नोर करें. आप इस तरह के नंबर को ब्लॉक या रिपोर्ट भी कर सकते हैं. अगर आप किसी नंबर को ब्लॉक करते हैं तो इससे आपको इस नंबर से मैसेज, कॉल या स्टेटस अपडेट की जानकारी नहीं मिलेगी. व्हाट्सऐप पर इन नंबर्स को ब्लॉक करने के लिए चैट खोलें और फिर More > Block > Block पर टैप करते जाएं. आप इस नंबर को Report contact > Block पर टैप करके रिपोर्ट भी कर सकते हैं.म लगाने के लिए कदम उठा रहे हैं. हमारी नई पाबंदियां इस स्कैम को 50 प्रतिशत तक कम कर देगी.


प गलती से भी कॉल उठा लेते हैं या मिस्‍ड कॉल देखकर वापस कॉल करते हैं, तो किसी लालच में न फंसे अनजान व्‍यक्ति द्वारा दिए किसी भी निर्देश का पालन न करें. आमतौर पर साइबर क्रिमिनल वर्क फ्रॉम होम करके मोटा पैसा कमाने का लालच देते हैं. वे कुछ पोस्‍ट को लाइक करने या किसी लिंक को खोलने जैसे साधारण से काम के बदले मोटा पैसा ऑफर करते हैं. यह आपको फंसाने का तरीका है. इसलिए किसी लिंक पर भूलकर भी क्लिक ने करें.
Reply


[-]
Quick Reply
Message
Type your reply to this message here.


Messages In This Thread
वॉट्सऐप, स्‍कैमर्स और सरकार : फ्रॉड कॉल्‍स ने यूजर्स की उड़ाई नींद, सरकार अब जागी, क् - by Deepika Gupta - 05-14-2023, 09:24 AM

Forum Jump:


Users browsing this thread: 3 Guest(s)