Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Mother's Day: सुपरमॉम हैं ये 5 महिलाएं, मां होने के साथ कंधों पर बिजनेस का भार, एक तो
#1
नई दिल्ली. मातृ दिवस (Mother's day) के दिन हम कुछ ऐसी औरतों की चर्चा करेंगे जो ना केवल मां हैं बल्कि एक सफल व्यावसायी भी हैं. इन्होंने खुद के दम पर अपना बिजनेस खड़ा किया और आज सफलतापूर्वक उसे चला रही हैं.

Dipali Mathur Dayal: दिपाली सुपर स्मैली की सह-संस्थापक और सीईओ हैं. ये एक पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी की टारगेट ऑडियंस 22-23 साल से कम के लोग हैं. कंपनी की शुरुआत 2018 में हुई थी. दिपाली कंपनी में प्रोडक्ट विजन, इन्वेस्टर मैनेजमेंट, ब्रांड मैनेजमेंट और स्ट्रेटजी का काम संभालती हैं. उनकी कंपनी का दावा है कि उनके प्रोडक्ट्स में जहरीले पदार्थ नहीं होते हैं. दिपाली की एक बेटी है

Ghazal Alagh: गजल अलघ को पॉपुलर टीवी शो शार्क टैंक इंडिया में भी आप लोगों ने देखा होगा. गजल बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मामाअर्थ (MamaEarth) की सह-संस्थापक हैं. यह कंपनी यूरोपीय स्टैंडर्ड्स के अनुसार, अपने प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी 3000 तरह के जहरीले पदार्थों को प्रोडक्शन में पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए प्रसिद्ध हुई थी. गजल अलघ का एक बेटा है. (Insta)

Dr Rupali Ambegaonkar: रुपाली अंबेगांवकर ने 2010 में एक चाय कंपनी की शुरुआत की थी. कंपनी का नाम टी कल्चर ऑफ द वर्ल्ड है. ये कंपनी चाय की पूरी पत्तियों और शानदार ब्लैंड्स के साथ बनी चाय के लिए प्रसिद्ध है. कंपनी भारत की चाय का स्वाद दुनियाभर में फैला रही है. पूरे दिन बिजनेस में व्यस्त रहने के कारण वह अपने बच्चे के साथ छुट्टी वाले दिन ही समय बिता पाती हैं. (Insta)

Nidhi Batra: निधि 2 बच्चों की मां हैं. उन्होंने 2013 में एक ट्रैवल कंपनी निर्वाना एक्सकर्जन की शुरुआत की थी. यह कंपनी अलहदा यात्रा अनुभवों और ग्राहकों की मांग के अनुसार प्लान तैयार करने के लिए जानी जाती है. उनका जीवन काफी व्यस्त है लेकिन वह हमेशा अपने बच्चों के साथ समय बिताने केMeenal Arora: यह स्कूल एजुकेशनिस्ट्स को ट्रेनिंग देता है. मीनल इस स्कूल की संस्थापक निदेशक हैं. वह यहां ट्रेनिंग और डेवलपमेंट विभाग संभालती हैं. इसके अलावा वह एक पैरेटिंग एक्सपर्ट और लेखक भी हैं. उन्हें महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय से 2016 में 100 वीमेन अचीवर्स का अवॉर्ड मिल चुका है. (shemford) लिए प्रयास करती हैं. (Linkedin)
Reply


[-]
Quick Reply
Message
Type your reply to this message here.


Messages In This Thread
Mother's Day: सुपरमॉम हैं ये 5 महिलाएं, मां होने के साथ कंधों पर बिजनेस का भार, एक तो - by Deepika Gupta - 05-14-2023, 11:15 AM

Forum Jump:


Users browsing this thread: 3 Guest(s)