Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
‘Shirdi Temple से सिक्के नहीं ले सकते’, बैंकों ने क्यों किया इनकार? क्या सच में बिल्ड
#1
हरीश दिमोते/शिरडी. क्या आप सिक्कों का इतने बड़े संग्रह की कल्पना कर सकते हैं कि बैंक में जगह कम पड़ जाए? शिरडी के मशहूर मंदिर (Famous Shirdi Temple) श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने बैंकों को चौंका दिया है. मंदिर के खाते जिन बैंकों में हैं, ऐसे सरकारी बैंकों (State-Owned Banks) ने ट्रस्ट से और सिक्के लेने से मना कर दिया है. बैंकों ने इमारत को खतरा होने की बात भी कही है तो इधर, ट्रस्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से मामले में दखल देने को कहा है. तर्क है कि ट्रस्ट के पास दान में बड़ी राशि सिक्कों के रूप में आती है, तो हल क्या है.

पूरा मामला काफी चौंकाने वाला है. ट्रस्ट के 13 अलग राजकीय बैंकों में खाते हैं. इनमें से अधिकांश तो शिरडी में ही हैं, एक की शाखा नाशिक में है. इन 13 में से  4 बैंकों ने और सिक्के जमा करने से ट्रस्ट को मना कर दिया है. इन बैंकों का कहना है कि ट्रस्ट को दान में मिलने वाले सिक्कों को रखने की और जगह बैंक में नहीं है. कुछ ने यह भी कहा कि इन सिक्कों के वजन से बैंक की इमारत को भी खतरा है. अब एक नजर में कुछ दिलचस्प आंकड़े देखिए.

फिलहाल ट्रस्ट के करीब 11 करोड़ रुपये सिक्कों में रूप में बैंकों में रखे हैं.
अनुमान के अनुसार मंदिर को हर हफ्ते करीब 7.5 लाख रुपये सिक्कों के तौर पर दानपेटी में मिलता है.
साल में 3.5 करोड़ रुपये सिक्कों के तौर पर आते हैं.
दान राशि की गिनती हर दो हफ्ते में की जाती है.
तो कैसे है इमारत को खतरा?
1 रुपये के सिक्के का वजन 3.76 ग्राम होता है, 2 रुपये का 6 ग्राम, 5 रुपये का 9 ग्राम और 10 रुपये के सिक्के का वजन करीब 7.7 ग्राम होता है. अगर ट्रस्ट के पूरे सिक्कों का औसत वजन 5 ग्राम माना जाए तो 11 करोड़ रुपये का वजन करीब 22000 किलोग्राम होगा. इसी हिसाब से एक हफ्ते में आने वाले दान के सिक्कों का वजन करीब 750 किलो होगा.
Reply


[-]
Quick Reply
Message
Type your reply to this message here.


Messages In This Thread
‘Shirdi Temple से सिक्के नहीं ले सकते’, बैंकों ने क्यों किया इनकार? क्या सच में बिल्ड - by Deepika Gupta - 05-15-2023, 08:58 AM

Forum Jump:


Users browsing this thread: 3 Guest(s)