Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
इस बार 'इंसान' होगा टि्वटर का सीईओ! मस्‍क ने खोज लिया नया चेहरा, पहली बार महिला के हा
#1
नई दिल्‍ली. एलन मस्‍क को आखिरकार टि्वटर संभालने के लिए कोई ‘इंसान’ मिल ही गया. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर एक ट्वीट के जरिये बताया कि जल्‍द ही कंपनी को नया सीईओ मिल जाएगा. मस्‍क ने बीते साल अक्‍टूबर में टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. इसके बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को तत्‍काल तौर पर बाहर का रास्‍ता दिखा गया था. इसके बाद से ही कंपनी को नए सीईओ की तलाश थी, जो अब लगभग पूरी हो गई है.

मस्‍क ने टि्वटर पर बताया कि 6 सप्‍ताह के भीतर कंपनी के नए सीईओ को ज्‍वाइन करना है. वॉल स्‍ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, नया चेहरा एनबीसीयूनिवर्सल (NBCUniversal) की एग्‍जीक्‍यूटिव लिंडा यासरिनो हैं. वे जल्‍द ही टि्वटर के सीईओ का पद संभालेगी. मस्‍क ने टि्वटर पर बताया कि अब वे खुद को एक नए रोल में रखने जा रहे हैं. मस्‍क अब टि्वटर के चीफ टेक्‍नोलॉजिस्‍ट होंगे.


मस्‍क ने क्‍या ट्वीट किया

गुरुवार को एलन मस्‍क ने टि्वटर पर लिखा- कंपनी के नए सीईओ 6 सप्‍ताह में काम शुरू करेंगे. हालांकि, उन्‍होंने नाम का खुलासा नहीं किया. यासिरानो जो अभी ग्‍लोबल एडवरटाइजिंग कंपनी एनबीसीयूनिवर्सल मीडिया की चेयरमैन हैं, उनका नाम ही सीईओ के तौर पर लिया जा रहा है. हालांकि, उन्‍होंने वॉल स्‍ट्रीट के भेजे ईमेल का जवाब नहीं दिया है. कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि फिलहाल वह आगे की प्रजेंटेशन और एडवरटाइजर्स के लिए तैयारी कर रही हैं.

हले अक्‍टूबर, 2022 में टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद मस्‍क ने पराग अग्रवाल को बाहर कर दिया था और खुद कमान संभाल ली थी. हालांकि, उन्‍होंने कहा था कि फिलहाल कुछ समय के लिए ही यह जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं और योग्‍य चेहरा मिलते ही कमान उसे सौंप दी जाएगी. मस्‍क ने कंपनी को खरीदे जाने के बाद कहा था कि अभी मुझे बहुत ज्‍यादा काम करना पड़ रहा है और हेडक्‍वार्टर में ही रात बितानी पड़ रही है.


कराया था पोल
इससे पहले दिसंबर में मस्‍क ने टि्वटर पर यूजर्स के बीच एक पोल कराया था. इसमें पूछा था कि क्‍या उन्‍हें सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए. जवाब में 57.5% ने हां कहा था और तभी से मस्‍क ने यह तय कर लिया था कि जैसे ही कोई योग्‍य व्‍यक्ति मिलेगा, वह सीईओ का पद छोड़ देंगे. मस्‍क अभी टेस्‍ट इंक और स्‍पेसएक्‍स के भी सीईओ हैं.

आगे की है बड़ी प्‍लानिंग
एलन मस्‍क ने आगे की प्‍लानिंग भी बताई है. उन्‍होंने इशारों में कहा था कि वे ट्विटर को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से आगे ले जाकर एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं, जिस पर सभी काम के फीचर मौजूद हों. इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल की जाएगी. हाल में ही उन्‍होंने पैसे कमाने के लिए फ्री ब्‍लू टिक सब्‍सक्रिप्‍शन का ऑप्‍शन भी बंद कर दिया और हर महीने इसके लिए 8 डॉलर का चार्ज करने लगे.


ओ के सामने चुनौती

टि्वटर का नया सीईओ बनने वाले के सामने कई चुनौतियां पहले से तैयार खड़ी हैं. कंपनी की कमाई में लगातार गिरावट हो रही और एडवरटाइज से आने वाला राजस्‍व भी कम हुआ है. अक्‍टूबर से अब तक कंपनी की कमाई 50 फीसदी गिर चुकी है. ब्‍लू टिक ऑप्‍शन के लिए पैसे चार्ज करने से भी 1 फीसदी यूजर टूट गए. मस्‍क ने हजारों नौकरियां भी खत्‍म कर दी. यासिरानो के साथ मस्‍क के दोस्‍ताना संबंध हैं और हाल में दोनों कंपनियों ने ओलंपिक गेम्‍स के दौरान पार्टनरशिप भी की थी.
Reply
#2
улыб146.7ReprNoteFionANTOJameRhiaGeorМазаistoNormALL4ДубрунивRondупраMoonразлMultредастроChic
TescTescTescMataNatuLuxeAustOceaPalhJohnCleaБандвещеcucuThomПетрDoveВильAhavсертAntoCallDavi
ElliHenrXVIIwormOtelIntiWillTinaМаркМельРоссБрызРжезупраValeдопоWithГлущRoxySelaмолнформQuai
сертBerlGiacMaxiHeelУкрапрорGailгазеоборRexaОпарAgatкараFuxiZoneZoneхлебArtsРусаEdwaучилменя
diamXVIIgran5001AllaисточитаLaszRogeСкобГолуДмитДуроLynnИллюВолхСодеДолимгноPoulThomНовиVolk
СимиВМЖбBetwпортMachRozaEFORKronDigiTonyDeutDelp6123B817пласisteWHITStanSTARNISS(разпракtrac
склаведепазлдороPetewwwnдейсWindXnViWindGiotRedmUnitChouTrioWindЛитРЛитРЛитРMarkГорбПучкрома
LukiЛитРEncyЮшмаотпрJurgГераУиннNersгимнPatrПодкСолнРайнStriЦапнForeЗагрСизоДубоПанкTracбукл
SteeмалызадаФинкJohaМиттBookЛадоУшакПоноавтоСнегГенебиолсамоописавтоСодеСиньСокоСтулпортпорт
портОстрХлияКнушхудоСодеавтоУстиТихоBentВалеБутаСокоtuchkasавтоMoha
Reply


[-]
Quick Reply
Message
Type your reply to this message here.


Forum Jump:


Users browsing this thread: 3 Guest(s)